Free Silai Machine Yojana Restart: सिलाई मशीन के लिए जिन महिलाओं ने फॉर्म भरा उनके लिए बड़ी खबर

Free Silai Machine Yojana Restart: जी हाँ दोस्तों जिन महिलाओं ने फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए फॉर्म अप्ल्लाई किया था उनके लिए सरकार की और से बड़ी खबर सामने आ रही है। फ्री सिलाई मशीन योजना विश्वकर्मा योजना का ही पार्ट है जिसमे कास्तगारों एवं महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15 हजार रूपये तक का वाउचर दिया जा रहा है।

Free Silai Machine Yojana Restart
Free Silai Machine Yojana Restart

फ्री सिलाई मशीन योजना

केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना फिर से शुरू की जा रही है। जिन महिलाओं ने विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें थे उनमें से आधे से ज्यादा आवेदकों को अभी तक योजना का पैसा नहीं मिला है इसलिए अब बाकि बचे पात्र लाभार्थीयो को सिलाई मशीन के लिए ई-वाउचर दिया जायेगा, ताकि ई-वाउचर का यूज़ करके सिलाई मशीन खरीद सके। यदि आप ई-वाउचर का यूज़ करने की जानकारी निचे इस आर्टिकल में दी जा रही है।

विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन किये गए आवेदकों का डेटा

28,76,367 लोगो का फॉर्म अप्रूव हो चूका है केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई पीएम विश्वकर्मा योजना में अब तक 2,44,67,409 लोगो ने फॉर्म भरे है। सरकार द्वारा इस योजना का लाभ दो स्टेप कम्पलीट करने वाले लोगो को दिया जायेगा। इस योजना में 1,63,54,676 आवेदकों का Step 1 कम्प्लीट हो चूका है और 71,18,643 आवेदकों का Step 2 वेरीफाई हो चूका है और 28,97,723 आवेदकों का Step 3 वेरिफिकेशन कम्प्लीट हो चूका है और 28,76,367 लोगो को इस योजना का लाभ पहुचा दिया गया है।

रोजगार के लिए सरकार दे रही 1 लाख का लोन, Ekal Mahila Swarojgar Yojana: में सरकार करवायेगी लोन का 50% जमा

सिलाई मशीन ई-वाउचर कैसे काम में ले

जिन लोगो के फॉर्म सक्सेस हो चुके है उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 15 हजार रूपये ई-वाउचर का मेसेज आ चूका है। अब आपको इस मेसेज में दिए गए लींक के जरिये अपना ई-वाउचर का उपयोग करना है। सबसे पहले आपको मेसेज में दिये गए लिंक पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Get OTP का आप्शन खुलेगा जिस पर क्लिक करके OTP वेरीफाई करना है। अब इसके बाद आपके पास डाउनलोड वाउचर का आप्शन खुलेगा जिस पर टेप करके डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आप इस वाउचर का उपयोग किसी दुकान पर जाकर सिलाई मशीन खरीद सकते है ये वाउचर केवल एक बार ही काम में लिया जा सकेगा।

Leave a Comment